वित्तमंत्री को सौंपा अम्मा के विभागों का कार्यभार

चैन्नई : तमिलनाडु के राज्यपाल सीएच विद्यासागर राव ने मुख्यमंत्री जयललिता के विभागों का कार्यभार वित्त मंत्री ओ. पनीरसेल्वम को सौंपने संबंधी आदेश जारी किये है। इसके बाद वित्त मंत्री को मुख्यमंत्री के अधिकार मिल गये। गौरतलब है कि राज्य की मुख्यमंत्री जयललिता बीते दिनों से अस्वस्थ्य होकर अस्पताल में भर्ती है।

चुंकि राज्य के कामकाज में बाधा उत्पन्न हो रही थी इसलिये राज्यपाल ने वित्तमंत्री को जयललिता के विभागों का भी दायित्व सौंपे है। हालांकि राज्यपाल ने यह स्पष्ट किया है कि सौंपा गया कार्यभार, मुख्यमंत्री के वापस आने तक ही रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि जयललिता बतौर मुख्यमंत्री ही बनी रहेगी।

सेहत में आ रहा सुधार

इधर चैन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती जयललिता की सेहत में सुधार आने की जानकारी मिली है। अस्पताल में बुधवार को भी उनके समर्थकों की भीड़ रही और इनके द्वारा अम्मा के जल्द स्वस्थ्य होने की प्रार्थना की जा रही है। बुधवार को ही जयललिता की सेहत संबंधी जानकारी लेने के लिये एआइएडीएमके की सीआर सरस्वती अपोलो अस्पताल पहुंची।

जयललिता को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर दर्ज हुए प्रकरण

Related News