twitter पर अब लिख पायेंगे 140 शब्दो से ज्यादा, पर !

Twitter  माइक्रो ब्लॉग्गिंग वेबसाइट ट्विटर ने यूज़र्स के सहूलियत  के लिए एप्प में एक नया अपडेट जारी किया है अब यूज़र्स किसी ग्रुप या किसी यूज़र्स को रिप्लाय करने के लिए पहले 140 वर्ड्स से ज्यादा नहीं लिख सकते थे अब आप चाहे तो 140 वर्ड्स से ज्यादा लिख पायेंगे,     पिछले साल twitter के द्वारा घोषणा की गयी थी किसी भी मीडिया अटैचमेंट एव @ रिप्लाय के बिना ही ट्वीट 140 कैरेक्टर्स हो सकता था, वेसे मीडिया अटैचमेंट  और @यूजरनाम 140 कैरक्टर्स लिमिट में एड नहीं होंगे, 

 twitter ने इस बदलाव से लोगो को ट्विटर पर अपनी बात रखने के लिए मौका दिया है, इससे होगा ये की यूज़र्स के लिए बेस बड़ा सकेगा, साथ ही साथ अन्य सोशल मीडिया साइट की तरह लोगो फोटो और विडियो भी खुल कर शेयर कर पायेंगे, 

twitter  के लिए सबसे बड़ा प्रतिद्वन्दी इस समय फेसबुक है, फेसबुक अपने मैसेंजर एप्प ,whatsApp, इंस्टाग्राम पर बदलाव लेकर आ रहा है, whatsapp पर स्टोरी फीचर तो अपने सुना होगा समय फीचर फेसबुक के लिए भी है, ऐसे बदलाव को महज कॉम्पटीशन के लिए किये जा रहे है,  आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

अब ट्विटर पर भी होगा लाइव स्ट्रीमिंग फेसबुक की तरह, जाने !

ट्विटर ने उठाये ये कदम, आतंकवाद से जंग जितने के लिए

Google Duo भी फ्री कालिंग एप्प लाएगा भारत में

google को पता है, कि कौन यूजर पोर्न देखता है?

 

Related News