google को पता है, कि कौन यूजर पोर्न देखता है?
google को पता है, कि कौन यूजर पोर्न देखता है?
Share:

google क्रोम ने इनकॉग्निटो टैब को इसलिए लांच किया था, ताकि ब्राउज़िंग हिस्ट्री स्टोर होने की चिंता के बिना लोग कुछ भी सर्च कर पाएंगे,  आजकल लोग इनकॉग्निटो टैब का उपयोग लोग पोर्न देखने में इस्तेमाल कर रहे है, गूगल क्रोम के इनकॉग्निटो टैब पर जितना भी मर्जी पोर्न देखिये, लैपटॉप और फ़ोन पर इसका कोई सबुत नहीं मिलेगा, गूगल ने लोगो को बताया की इस फीचर का उपयोग लोग पोर्न देखने के लिए काफी कर रहे है, 

गूगल पर 100 इनकॉग्निटो टैब खुलते है, स्माइली या विकी फेज दिखाई  होता है, जहाँ पर पता चल पायेगा कि आपने इतने टेब खोले हुए है, वह नंबर के जगह पर स्माइली बन जाता है, एंड्राइड पर विंक (आंख मारने वाला) सिम्बल आता है, आइओस  डिवाइस पर नार्मल स्माइल ही आती है.

इससे मानो ऐसा प्रतीत होता है कि गूगल उन लोगो के मजे लेता हो जो इस फीचर का यूज़ करने जा रहे हो, इनकॉग्निटो टैब्स को लोग ज्यादा यूज़ करते है, वेसे इस बात का राज अभी तक नहीं खुल पाया है कि ये स्माइल क्यों बनके क्यों आती है, शायद इसलिए क्योकि इस ब्राउज़र के टेब में नंबर वाली फील्ड में 2 से ज्यादा कैरेक्टर्स दिखने के हिसाब से डिजाइन किया हो, 99 के बाद जब भी 100 आता है तो उसके स्थान पर स्माइली के जगह दो डिजिट आती है, आप क्रोम में टैब तब खोले तो :D बनके दिखाई देता है, 


आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े.

google के इस एप्प से अब बच्चो का भी गूगल अकाउंट होगा!

गूगल प्ले स्टोर में जुड़ेगा यह यह फीचर, जाने !

कैसा होगा Google का सोशल फोटो एप्प?

इन 8 बातों को भूलकर भी ना करें गूगल सर्च

google की नयी तकनीक से अब इमेज के साइज को कम कर पाएंगे,

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -