अब बिना मोबाइल के भी आप कंप्यूटर में चला सकता है WhatsApp, जानिए कैसे

WhatsApp का बहुप्रतीक्षित मल्टी-डिवाइस सपोर्ट आखिरकार सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा चुका है. जो फीचर बीटा में था उसे अब iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर पेश किया जा रहा है. 

यह सुविधा यूजर्स को क्रॉस-मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने और रिसीव करने के लिए एक साथ कई डिवाइस पर अपने WhatsApp अकाउंट का उपयोग करने की सुविधा को प्रदान करते है, लेकिन किसी को यह ध्यान रखना चाहिए कि यदि फोन दो वीक तक इनेक्टिव रहता है तो लिंक्ड डिवाइस डिस्कनेक्ट हो सकता है. 

WhatsApp ने अनसपोर्टेड फीचर पर की भी डिटेल जारी की गई है, जिसमें लिंक किए गए डिवाइस पर चैट को क्लीयर करना या हटाना शामिल है यदि आपकी प्राइमरी डिवाइस एक iPhone है, WhatsApp का पुराना वर्जन, टैबलेट का इस्तेमाल करना, लिंक किए गए डिवाइस पर लाइव लोकेशन देखना, ब्रॉडकास्ट लिस्ट बनाना और देखना लिंक किए गए डिवाइस, और WhatsApp वेब से लिंक प्रीव्यू के साथ मैसेज को समाप्त कर देना.

एंड्रॉयड

अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें. ऐप के ऊपर राइट साइट में तीन डॉट पर टैप करें और लिंक्ड डिवाइसेस विकल्प का चयन करें.  अपने फोन को बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन के साथ अनलॉक करें या जो भी आपने सेट किया है उसे पिन कर दें. अपने पीसी या लैपटॉप पर web.whatsapp.com या WhatsApp डेस्कटॉप ऐप को ओपन करें. अपने स्मार्टफोन के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन करें.

IOS अपने आईफोन में WhatsApp अकाउंट को खोलें. सेटिंग्स में जाएं और लिंक्ड डिवाइसेज विकल्प का चयन करें.  इसके बाद ऊपर (एंड्रॉयड के लिए) बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें. एक बार लिंक होने के उपरांत WhatsApp को अलग अलग डिवाइस पर एक साथ टेक्स्ट भेजने और रिसीव करने के लिए एक्सेस किया जा सकेगा. ध्यान दें, यह सुविधा मैक्सिमम चार डिवाइस पर ऐप का उपयोग करने की सुविधा देती है.

लम्बे इंतज़ार के बाद लॉन्च हुआ Portronics SoundDrum P, जानिए क्या है इसकी खासियत

बिना जानकारी के ही लॉन्च हुआ Motorola का ये नया स्मार्टफोन

अमेज़न आया नए नए उपहार लाया...

Related News