अब आपके घर के सामने आकर नगर निगम के कर्मचारी बजाएंगे ढोल, जानिए क्यों ?

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लखनऊ नगर निगम हाउस टैक्स जमा न कर पाने वाले वाले बकायेदारों को अब टैक्स का भुगतान करना ही पड़ेगा, निगम ने बड़े बकायेदारों के खिलाफ नई मुहीम शुरू की है. इस अभियान के तहत बकायेदारों के घर और प्रॉपर्टी के सामने ढोल बजाकर उन्हें बकाया टैक्स जमा करने के लिए कहा जाएगा. 

मंगलवार (02 जुलाई) को आरंभ हुए इस अभियान के पहले दिन सप्रू मार्ग पर होटल इंडिया अवध परिसर में बैंड और ढोल के साथ नगर निगम के कर्मी पहुंचे और ढोल बजाने लगे, जिसके बाद होटल मालिक से मौके पर ही 19 लाख का हाउस टैक्स वसूला गया. जानकारी के अनुसार, होटल मालिक पर लाखों का बकाया हो चुका था. कई दफा नोटिस जारी करने के बाद भी होटल मालिक बकाया नहीं जमा कर रहे थे. एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में भी होटल मालिक नहीं आया.

ओटीएस में शामिल नहीं होने के बाद नगर निगम अधिकारी ढोल लेकर बकायदार के होटल पर पहुंच गए. तो अधिकारियों ने ढोल बजाकर मुनादी की, जिसमें लिखा था, नगर निगम लखनऊ 'कृपया गृह कर का भुगतान जल्द से जल्द करें, नहीं तो नगर निगम प्रशासन बकायेदार भवन स्वामियों के घर के आगे डुगडुगी बजवाएगा'. आज्ञा से नगर आयुक्त.

SC में दाखिल हुई नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी की मान्यता रद्द करने वाली याचिका, अदालत ने दिए ये निर्देश

मोदी सरकार ने ख़त्म की 92 वर्ष पुरानी परंपरा, अब आम बजट के साथ ही पेश होता है रेल बजट

युवाओं के लिए बम्पर भर्ती, NIT में मिल रहा सुनहरा मौका

 

 

Related News