10 परमाणु बम और बना सकता है उत्तर कोरिया

सियोल :  उत्तर  कोरिया अभी 10 और परमाणु बम बनाने की शक्ति रखता है। दावा किया गया है कि बम बनाने भर का प्लूटोनियम तो देश के पास मौजूद है ही वहीं एक अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का भी परीक्षण करने की तैयारियां उत्तर कोरिया की तरफ से हो रही है।

गौरतलब है कि परमाणु हथियार बनाने और परीक्षण करने के मामले में अमेरिका ने पहले ही उत्तर कोरिया को चेतावनी दे रखी है, बावजूद इसके देश इस मामले से बाज नहीं आ रहा है।

दक्षिण कोरिया ने यह सब जानकारी मुहैया कराई है। दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने बताया कि उत्तर कोरिया के पास अभी 50 किलो से अधिक प्लूटोनियम मौजूद है और इससे कम से कम दस परमाणु बम बनाये जा सकते है।

बताया गया है कि उत्तर कोरिया अमेरिका को निशाना बनाने में सक्षम हथियार प्रणाली विकसित करने की तैयारी में है तथा इसके सथ ही वह अपनी परमाणु शक्ति को भी बढ़ाने की योजना को अंजाम देने में जुटा हुआ है। गौरतलब हे कि उत्तर कोरिया अभी तक पांच परमाणु परीक्षण कर चुका है।

असफल रहा उत्तर कोरिया का नया प्रक्षेपण

पाकिस्तान की भारत को धमकी, छोटे परमाणु...

Related News