पाकिस्तान की भारत को धमकी, छोटे परमाणु बमों से करेंगे हमला
पाकिस्तान की भारत को धमकी, छोटे परमाणु बमों से करेंगे हमला
Share:

वॉशिंगटन : पाकिस्तान ने एक बार फिर परमाणु बम को लेकर भारत को धमकी दी है. पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज चौधरी ने कहा कि हमने भारत के खिलाफ छोटे एटमी हथियार बनाए हैं. चौधरी ने कहा कि इन छोटे एटमी हथियारों का इस्तेमाल भारत के कोल्ड स्टार्ट डॉक्ट्रिन के जवाब में किया जाएगा. बता दें कि अभी चौधरी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ अमरीका दौरे पर हैं.

क्या है कोल्ड स्टार्ट पॉलिसी?

संसद पर हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन पराक्रम शुरू किया था. हालांकि इसके बाद भी 2008 में मुंबई पर हमला हुआ. इसके बाद किसी भी तरह का हमला रोकने के लिए सेना ने नई कोल्ड स्टार्ट पॉलिसी बनाई, जो कि तुरंत जवाबी कार्रवाई को अंजाम देती है. 

गौरतलब है कि पाकिस्तान इससे पहले भी भारत को इस तरह की धमकी देता रहा है. इससे पहले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा था कि पाकिस्तान के हथियार सजावट के लिए नहीं हैं. पाकिस्तान पर जंग थोपी जाती है तो हम हथियारों का भारत के खिलाफ इस्तेमाल करेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -