नोकिआ 3310 का दूसरा स्टॉक भारतीय मोबाइल बाजार में आया

नोकिआ 3310 के लांच होने के बाद देशभर में नहीं अपितु दुनिया भर में इसकी जबरदस्त डिमांड देखी गयी है.

देश में ऑफलाइन स्टोर पर बेचे जा रहे नोकिआ 3310 फीचर फ़ोन की उपलब्धता पर लोगो ने सोशल मीडिया में प्रतिक्रिया देना शुरू कर दी है. रिटेलर के द्वारा इतनी तेजी से बड़ी डमांड के चलते उन्होंने हैंडसेट की उपलब्धता को आउट ऑफ़ स्टॉक बताया. एचएमडी ग्लोबल के द्वारा निर्मित इस स्मार्टफोन को भारत में भी उपलब्ध करवा दिया है. 

एचएमडी ग्लोबल के अधिकारी की माने तो " नोकिआ 3310 के लांच होने के बाद लोगो में इसकी अच्छी खासी डिमांड देखने को मिल रही है. इस शानदार प्रतिक्रिया पर नोकिआ के फैंस को धन्यवाद अदा करते है. भारत के बड़े मेगा स्टोर पर यह फीचर फ़ोन फिर से उपलब्ध करवाया जा रहा है."

निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे व स्टोरी शेयर करे.

कौनसा एंड्राइड वर्जन हो सकता है रेडमी 5 ?

क्या रेडमी 5 और रेडमी 4 में कोई समानता होगी?

रेडमी 5 की कुछ तस्वीरें सामने आयी ये फीचर हो सकते है.

वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स में मिलेगा एंड्राइड O वर्जन अपडेट.

जानिये सैमसंग नोटबुक 9 प्रो के स्पेसिफिकेशन

Related News