इमरजेंसी वालों के लिए नितीश गडकरी का बड़ा ऐलान

देश के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने एक आदेश के तहत नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए है, देश के सभी टोल प्लाजा को शौचालय देने की सौगात दी है. नितिन गडकरी का यह निर्देश हालाँकि जनवरी में दिया गया था जिसके बाद मंत्रालय की तरह से यह कहा जा रहा है कि 63 फीसदी टोल प्लाजा में शौचालय संबंधी सारा काम हो चूका है. 

सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे सार्वजनिक शौचालय बनवाने का फैसला 18 जनवरी में किया गया था. इसमें टोल प्लाजा के अलावा पेट्रोल पंप, कॉमर्शियल कॉप्लेक्स, रेस्ट एरिया आदि में पुरुषों व महिलाओं के लिए पृथक सार्वजनिक शौचालय बनाने की योजना है, जिसके तहत यहाँ पर 5 मार्च के भीतर 63 फीसदी शौचालय बना दिए गए है बाकी 37 फीसदी पर अभी काम जारी है. 

हालाँकि इससे पहले इस तरह का आदेश मिलने के बाद कई पेट्रोल पंप मालिक ने अपने पंप पर छोटे टॉयलेट बना दिए है, जिसमें न लाइट की सुविधा है न कोई ठीक इसका उपयोग कर सकता है. हालाँकि कई जगह इस क्षेत्र में काफी अच्छा काम किया है वहीं कई जगह काम उम्मीद के अनुसार नहीं हुआ है. 

राम मंदिर: इकबाल अंसारी ने मोदी-योगी के काम को सराहा

साम्प्रदायिक विवादों से परेशान गांव में लगे पोस्टर देखिये जरा

इस मंदिर में भोले बाबा लगाते हैं सिगरेट के कश

Related News