राम मंदिर: इकबाल अंसारी ने मोदी-योगी के काम को सराहा
राम मंदिर: इकबाल अंसारी ने मोदी-योगी के काम को सराहा
Share:

अयोध्या : राम मंदिर मुद्दा फिर सुर्खियों में है या लाया गया है कहना मुश्किल है मगर मामला फिर गरम हो गया है. अब बाबरी मस्जिद विवादित ढांचे मामले में पक्षकार इकबाल अंसारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अगले साल पीएम मोदी के सत्ता में फिर से वापसी की उम्मीद जताई है. अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की तारीफ करते हुए कहा, 'हम उनसे खुश हैं और कोई दिक्कत नहीं है.  वह ऐसा कुछ भी नहीं कहते हैं, जो हिंदुओं और मुस्लिमों को नाराज करे. वह विकास की बात करते हैं और ऐसा ही करते भी हैं. अगर यह सब जारी रहता है तो प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ही अगले साल 2019 में वापसी करेगी. '

 योगी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'योगी जी का काम प्रशंसनीय है. वह जो भी कहते हैं या करते हैं, वो विकास के लिए होता है. उन्होंने कहा है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए हमें इंतजार करना चाहिए. सबूतों के आधार पर ही कोई फैसला लिया जाना चाहिए और कोर्ट अपना काम करेगा.' 

विवाद के मुद्दई रहे हाशिम अंसारी के बेटे हैं. इक़बाल हासिम अंसारी की मृत्यु के बाद केस लड़ रहे हैं. और उनका ये बयां तब आय है जब मामले में ये कहा जा रहा है कि राम मंदिर का निर्माण 2019 में कभी भी शुरू किया जा सकता है. 

मुझे राम मंदिर में कोई आस्था नहीं, मैं इंसानों को पूजता हूँ: शरद यादव

नकवी का नजरिया, ओवैसी जहरीली जुबान के जागीरदार

राम मंदिर: 'बीजेपी का दिल्ली में करोड़ों का घर बन गया '

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -