निर्भय का हुआ असफल परीक्षण

नईदिल्ली। भारत की सबसोनिक क्रूज़ मिसाईल निर्भय का ओड़िशा के चांदीपुर के इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में परीक्षण हुआ। मगर जानकारी मिली है कि इसका परीक्षण विफल हो गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक अधिकृत तौर पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस मामले में रक्षा सूत्र ने कहा कि करीब 1 हजार किलोमीटर दूरी तक मारक क्षमता की अत्याधुनिक मिसाईल को विशेष तौर से डिज़ाईन सैटेलाईट लाॅन्च से आईटीआर परिसर 3 से लाॅन्च किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रक्षामंत्रालय द्वारा इस मामले में किसी तरह की टिप्पणी नहीं दी गई है। इतना ही नहीं डीआरडीओ इस मामले में कुछ भी कहने के लिए तैयार हुआ जो प्रक्षेपण से जुड़ी एजेंसी है तो इन सूचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

इस मामले में वैज्ञानिक ने कहा कि उड़ान के मार्ग को स्थिर करने हेतु आधुनिक कंप्युटर कमांड के माध्यम से उड़ान के बीच मिसाइल विंग खुलती है। दरअसल इस मामले में यह बात सामने आई है कि जमीन पर लगाई गई रडार की सहायता से मिसाईल पर ध्यान दिया गया है। गौरतलब है कि निर्भय के निर्धारित स्थान पर पहुंचने से पहले ही इसकी उड़ान रास्ते में खत्म हो गई थी।

बक मिसाईल से दागा गया था MH-17 विमान

मिसाईल मेन का अंतिम संस्कार आज

 

 

 

 

Related News