जैसलमेर में नीरव मोदी की 52 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी अटैच

जयपुर :पंजाब नेशनल बैंक को करोड़ों का चूना लगाकर विदेश भागने वाले नीरव मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने राजस्थान के जैसलमेर 52.80 करोड़ रुपए की विंड फार्म प्रॉपर्टी अटैच की है.ये प्रॉपर्टी नीरव मोदी से संबंधित है.

मिली जानकारी के अनुसार नीरव से संबंधित 9.6 मेगावाट क्षमता की कई विंड मिल वाली प्रॉपर्टी को सीज करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.ये विंड मिल सोलर एक्सपोर्टस, स्टेलर डायमंडस, डायमंड आरयूएस, मैसर्स नीशाल मर्केंडाइज प्रा.लि. द्वारा संचालित है.ईडी ने यह कार्रवाई अर्थशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की है.

उल्लेखनीय है कि नीरव से जुड़ी तीन फर्म, मे. डायमंड्स आर यूएस, मे. सोलर एक्सपोर्ट्स, मे. स्टेलर डायमंड्स ने बैंक से संपर्क कर बायर्स क्रेडिट की मांग की थी, ताकि वो अपने विदेशी कारोबारियों को भुगतान कर सकें. शिकायत में नीरव मोदी, निश्चल मोदी, अमी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को इन फर्म में पार्टनर बताया है.नीरव पर मनी लाउंड्रिंग का आरोप है. वह पंजाब नेशनल बैंक में 11 हजार 500 करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला कर विदेश भाग गया.

यह भी देखें

उत्तर पुस्तिका अवलोकन आवेदन का आज आखिरी दिन

जयपुर में निशुल्क लगाए जाते हैं कृत्रिम हाथ

 

Related News