उन्हेल में पकड़े 5 सिमी कार्यकर्ता, जांच के लिए शाजापुर पहुंचा NIA का दल

शाजापुर। मध्यप्रदेश के उज्जैन संभाग के शाजापुर जिले में भोपाल उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में धमाका होने के बाद पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने उज्जैन जिले के उन्हेल से कथित सिमी कार्यकर्ताओं को पकड़ा है। पुलिस ने करीब 5 लोगों को पकड़ा। इन लोगों की पहचान इरशाद, अकबर, मेहरूउद्दीन, जादेन और एजाज बताए गए हैं।

हालांकि इन लोगों को एसडीएम के सामने पेश कर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया है। अब पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है। दूसरी ओर एनआईए का दल जांच के लिए शाजापुर पहुंचा।

एनआईए का दल शुजालपुर स्टेशन पर पहुंचेगा और भोपाल उज्जैन पैसेंजर रेल के डिब्बों की जांच करेगा। ये वे डिब्बे हैं जिनमें विस्फोट हुआ था। इस मामले में जानकारी सामने आई थी कि आतंकियों ने पाईप बम के माध्यम से बम धमाका किया था।

लखनऊ से दिल्ली भागे आतंकी, हो रही खोजबीन

राजनाथ बोले : सैफुल्लाह के पिता पर देश को नाज, सिंधिया ने कहा देश ISIS का गढ़ बन गया

शाजापुर ब्लास्ट में आतंकियों के तार ISIS से जुड़े होने के MP पुलिस ने दिए सबूत

 

Related News