Video: भारतीय ग्राहकों के लिए Rolls-Royce की शानदार SUV

दुनिया में सबसे लक्ज़री और कम्फर्टेबल कार बनाने वाली कंपनियों में से एक कंपनी है Rolls-Royce. ये कंपनी 10 मई 2018 को पहली एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी ने अपनी कार की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। रोल्स रॉयस की इस एसयूवी का नाम Cullinanरखा है जिसका नाम मशहूर डायमंड कलिनन से लिया गया है। Cullinan एसयूवी को रोल्स रॉयस फैमिली का मशहूर डिजाइन दिया गया है। इंटीरियर की बात करें तो रोल्स रॉयस ने इस SUV में प्रोटोटाइप जैसी स्टीयरिंग के साथ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर जिससे आपको पता चल जाता है की गाड़ी में कुछ खराबी तो नहीं  है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में इस्तेमाल की गई डिज़ाइन बिल्कुल नई डिफरेंट और स्टाइलिश है। कंपनी ने ऑल-टेरेन हाई-स्पीड व्हीकल में ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और ऑल व्हील ड्राइव फीचर दिया है। जिससे रफ़ ग्राउंड पानी या फिर आइस पे भी  चलाया जा सकता हैl

रोल्स रॉयस ने कुलिनन में 6.75 लीटर का V12 इंजन दिया है जो इस कार को बेहद दमदार बनाता है। यह इंजन 563 बीएचपी देगा और यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस होगा। जिसका मतलब है की कार अपने हिसाब से हे गियर बदल लेगी. रॉयस कल्लिनन की LED हेडलैंप्स के साथ A पिलर और B पिलर नजर आ रहा है। कार का फ्रंट एंड लुक एक्सिस्टिंग फैंटम की तरह सेम  है। कल्लिनन को नई फैंटम वाला ही प्लेटफॉर्म दिया गया है। इस कार की बेस वैल्यू लगभग  3.5 CRORE RS बताई गई है

कीमत और पावर के बेसिस  पर रोल्स रॉयस का मुकबालI फरारी GTC4 लुसो से होगा। GTC4 लुसो की कीमत 5.20 करोड़ रुपये रखी गई है। माना जा रहा है कि Rolls Royce cullinan  को 10  मई को शाम 4:30 बजे ऑनलाइन लांच किया जाएगा, जबकि इसकी ग्लोबल सेल 2019 में शुरू होगी। इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। 

 

भारत में रॉयल एनफील्ड को टक्कर देने आ रही है यह बाइक

इसी महीने लांच होगा सुजुकी का सुपर स्कूटर

भारत में लांच हुआ होंडा का नया डियो डीलक्स स्कूटर

 

Related News