नई हुंडई वरना का कम्पनी जारी किया स्केच, अगस्त में हो रही है लॉन्च

भारत की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी हुंडई इंडिया अपनी नई हुंडई वर्ना अगस्त 2017 में लांच करने जा रही है. अभी हाल ही में कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसका स्कॉच जारी किया गया है. हुंडई अपनी नई जनरेशन कार के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई बदलाव कर सकती है.

जब यह भारत में टेस्ट की जा रही थी तब इसे स्पॉट किया गया था. भारतीय बाजार के लिहाज़ से देखे तो इसका सीधा कॉम्पिटिशन मारुती सुजुकी सियाज स्कोडा रैपिड और होंडा सिटी सरीखी कारों से होगा. आपको बात दें कि फ़िलहाल हुंडई वर्ना 2017 रूस, कनाडा और चीन में बिक रही है.

इस नई वर्ना में कई फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे एलईडी डीआरएल यूकस हेडलाइट्स, 16 इंच एलाय वील्ज, स्पोर्टी रियर बम्पर, 8 इंच टचस्क्रीन, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, पार्किंग सेंसर्स, एंटी ब्रेकिंग सिस्टम.

वहीं इस कार के इंजन की बात करें तो यह कार 1 .4 लीटर और 1 .6 लीटर पेट्रोल इंजन वेरिएंट के अलावा 1 .4 लीटर CRDi और 1 .6 लीटर CRDi डीजल इंजन के साथ भी आएगी. इसमें 5 स्पीड या 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जायेगा. नई हुंडई की एक्स शोरूम कीमत 8 लाख 14 लाख रूपये के बीच हो सकती है.

GST की वजह से ये कारें हो गई है सस्ती, देर मत कीजिये!

चल गया है टाटा का जादू, खूब बिक रही है ये कार

2018 तक बजाज और KTM मिलकर लाएंगे सुपरबाइक

 

Related News