लॉन्च से पहले हुंडई ने जारी की न्यू जनरेशन वर्ना की तस्वीरें

हुंडई ने अपनी न्यू जनरेशन वर्ना को लॉन्च करने से पहले उसकी टीज़र इमेज जारी कर दी है.बताया जा रहा है कम्पनी इस साल अगस्त में इस कार को लॉन्च कर सकती है.

हुंडई ने इन तस्वीरों के जरिये लोगो को इसके लुक और डिज़ाइन की हिंट देने की कोशिश की है. इस कार में लगे एलईडी डीआरएल इलेट्रा जैसे दिख रहे है. इस कार का डिज़ाइन भी इलेट्रा जैसा ही नज़र आ रहा है. आपको बता दें कि कार कुछ महीनों पहले इसके टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई थी.

कार के बाजार में आने के बाद इसका मुकाबला हौंडा सिटी मारुती सुजुकी सिआज़ और स्कोडा रैपिड जैसी कारों से होगा. फ़िलहाल इस कार के फीचर के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है लेकिन इस कार को देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है.इसके व्हीलबेस को कम्पनी ने 10 एमएम बढ़ा दिया है जिससे कार की ओवरआल लेंथ 15 एमएम बढ़ गई है.

कम्पनी ने कार में हाई-स्ट्रेंथ स्टील से बनाया गया अपडेटेड चेसिस लगाया है. जो कार को हल्का होने के साथ मजबूत बनता है. वहीं कार के केबिन स्पेस को भी बढ़ाया गया है.

कम्पनी ने दावा किया है कि पुराणी वर्ना के मुकाबले इस नई जनरेशन वर्ना ड्राइविंग में बेहतरीन होगी और लोगो को पसंद आएगी.

देखिए हुंडई कोना सब कॉम्पैक्ट SUV की पहली झलक

जल्द आ रही है हुंडई की ऑल इलेक्ट्रिक बस

GST से पहले इन कारों पर दिया जा रहा है 80 हजार रूपये तक का डिस्काउंट

 

Related News