जिन्ना के मकबरे में चमकेगा चीनी झूमर

कराची : चीन, पाकिस्तान का कितना पक्का दोस्त है इसका उदाहरण एक बार फिर उस वक्त सामने आया है, जब चीन की तरफ से पाकिस्तान को एक झूमर दिया गया। जिस झूमर को पाकिस्तान चीन की तरफ से दिया गया है, वह मुहम्मद अली जिन्ना के मकबरे में चमकेगा।

इसके पहले भी मकबरे के लिये चीन ने ही झूमर दिया था, लेकिन अब करीब चालीस वर्ष बाद चीन ने बदल दिया। बीते दिन पाकिस्तानी राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने झूमर का अनावरण करते हुये चीन को धन्यवाद दिया। इधर चीनी राष्ट्रपति शी ने झूमर भेजने के साथ ही यह कहा है कि झूमर दोस्ती का प्रतीक है।

बताया गया है कि झूमर न केवल आकर्षक है बल्कि इसे थ्रीडी स्कैनिंग तकनीक से भी निर्मित किया गया है। पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने कहा है कि चीन ने पाकिस्तान को अपना दोस्त बनाया है और वह हमेशा से ही दोस्ती का संबंध निर्वहन करता है।

अमेरिका कर रहा हैं जासूसी, चीन ने दी हिदायत

Related News