TCS के विकास की रफ्तार बनाए रखेंगे नए सीईओ गोपीनाथन

नई दिल्ली : टाटा समूह की प्रमुख कंपनी TCS के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) का पदभार मंगलवार को राजेश गोपीनाथन ने संभाल लिया.पदभार ग्रहण के बाद नए सीईओ ने कहा कि वह और उनकी नवनियुक्त टीम सुनिश्चित करेगी कि कंपनी में विकास की रफ्तार बनी रहे.

उल्लेखनीय है कि राजेश गोपीनाथन ने एन चंद्रशेखरन का स्थान लिया है जिन्हें टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस का चेयरमैन बनाया गया है. चंद्रशेखरन टीसीएस के भी चेयरमैन होंगे. गोपीनाथन ने अपना पद ग्रहण करने के बाद सहकर्मियों को एक पत्र लिखा.

टीसीएस के सीईओ का कार्यभार संभालने के बाद कर्मचारियों को भेजे अपने पहले मेल-संदेश में गोपीनाथन ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी (IT) उद्योग में ऐसी बहुत कम कंपनियां हैं जिनकी उद्योग के शीर्ष पर पहुंचने पर इतनी मजबूती है, जितनी TCS की है.मुख्य संचालन अधिकारी एन जी सुब्रमणियम सहित यह टीम और मैं मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कंपनी में ग्रोथ की यह गति बनी रहे और हम अपनी रणनीति में लगातार सुधार लाते रहेंगे.

यह भी पढ़ें

दो लाख से अधिक की ज्वेलरी खरीदने पर लगेगा टीसीएस

जल्द ही प्रधान डाकघरों में भी बनने लगेंगे पासपोर्ट

 

Related News