पंप कर्मचारियों की लापरवाही, किसानों पर आई आफत

आगरा-पिनाहट : ब्लॉक क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव सॉवलदास पुरा में उस समय मुसीबत का पहाड़ सा टूट पड़ा जब गाँव के पास बुधवार सुबह पानी के उफान के वजह से नहर की पट्टी टूट गई और कई किसानों की सैकड़ो बीघा जमीन जलमग्न हो गई. 

किसानों के द्वारा नहर की पट्टी टूटने की सूचना पंप हाउस में कर्मचारियों को दी गई मगर उसके बाद भी उन्होंने नहर पंप को बंद नही किया . जिसके बाद किसानों ने खुद हौसला दिखाया और एकजुट होकर घंटो की मशक्कत के बाद नहर की पट्टी को बंद कर दिया. घटना के बाद गाँव के किसानों में पंप के कर्मचारियों के खिलाफ रोष व्याप्त हैं और उन्होंने कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की हैं. 

डिजिटल भुगतान पर अब नही लगेगा चार्ज

 

Related News