'शो बाज' व 'दारू बाज' के बाद नवाजुद्दीन का देखिये 'बन्दूकबाज़ बाज' लुक...

बॉलीवुड की कुछ चर्चित फिल्मे रमन राघव 2.0, मांझी : द माउंटेन मैन तथा इसके साथ ही साथ कुछ और भी फिल्मो मे अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी जो की हमे शाहरुख खान के साथ में भी फिल्म रईस में अपने दमदार अभिनय के चलते नजर आ चुके है. अब एक बार फिर से नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बारे में हमे कुछ अच्छा सुनने को नही मिल रहा है.

वह यह है की उनकी एक और आगामी फिल्म जिसका नाम है ‘बाबुमोशाय बंदूकबाज’ इस फिल्म का एक शानदार जानदार व वजनदार पोस्टर जो के पूर्व में हमारे सामने आ चूका है. जिसमे हमे नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक अलग ही डिफरेंट लुक नजर आ रहा है. जी हाँ, फिल्म के  इस पोस्टर में नवाज लुंगी पहने हुए हैं.

अब इस फिल्म का एक टीजर भी रिलीज हो गया है. जी हाँ बता दे कि, बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ का टीजर रिलीज हो गया है. आज अपने सोशल नेटवर्किंग साइट पर खुद नवाज ने ही इसे रिलीज किया है. बता दे कि, फिल्म में नवाज बाबू नाम के लड़के का किरदार निभाते नजर आएंगे. ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में नवाज एक शूटर के रोल में नजर आएंगे. फिल्म की कहानी नवाज के दोस्तों, दुश्मनों, उसके प्यार और बदले के इर्द-गिर्द घूमती है.  

नवाज़ुद्दीन से घबराए टाइगर...

भगवान हर जगह नहीं होता, इसलिए उसने MOM बनाई...

 

Related News