नवरात्र स्पेशल : व्रत वाले राजगिरि के पराठे की रेसिपी

व्रत में पौष्टिकता का भरपूर ध्यान आवश्यक है और वो मिलेगा राजगिरि के पराठे से।  इसमें भरपूर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन आयरन, अमीनो एसिड, मैग्नीशियम और विटामिन ए, बी , सी पाया जाता है। इसका सेवन नवरात्र के व्रत के दौरान करने से शरीर में हर चीज की पूर्ति हो जाती है। राजगिरा ने कई तरह की रेसिपी बनाई जाती है। लेकिन इस खबर में आप जानें राजगिरा का स्वादिष्ट पराठा बनाने की विधि।

आवश्यक सामग्री :

1 कप राजगिरा का आटा 4 उबले हुए आलू थोड़ा कद्दूकस किया हुआ अदरक थोड़ा कटा हुआ हरा मिर्च थोड़ा घी स्वादानुसार सेंधा नमक थोड़ा बारीक कटा हुआ हरा धनिया

बनाने की सामग्री : 

सबसे पहले  और उसमे आलू उबलने के लिए रख दे अब इन आलू को छिलकर एक बड़े बाउल में रख लें। इसके बाद इसमें राजगिरा का आटा, अदरक का पेस्ट, हरा मिर्च, नमक और थोड़ा सा घी मिलाकर अच्छे से गूंथ लें।  आटा गुंथते समय इस बात का ध्यान रखें कि ज्यादा नरम न गूंथे। नहीं तो पराठा बनाते समय प्रॉब्लम होगी।  अब इस आथे से छोटी-छोटी लोई बनाकर अपने अनुसार आकार का पराठा बनाकर सेंक लें। टास्ते के लिए इसमें आवश्यकता अनुसार तेल लगाके सेक ले।  

शाम को स्नैक्स को दे नया अंदाज़, पापड़ी चाट के साथ

मूंग दाल का हलवा की रेसिपी आपके मुँह में पानी ला देगी

स्वादिष्ट और लाजबाब लिठ्टी के चोखे की रेसिपी

Related News