नवरात्रि में होता है इन नौ देवियों का पूजन, जानिए किस दिन है कौन-सा योग

29 सितंबर यानी कल रविवार से नवरात्रि शुरू हो रहे हैं. नवरात्रि के दिनों में माँ दुर्गा के नौ रूपों का पूजन होता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं नवरात्रि के पूजन का शुभ मूहुर्त का समय, किन नौ देवियों का पूजन होगा और किस दिन कौन-सा योग है. आइए जानते हैं.

पूजन का शुभ मूहुर्त का समय - शुभ समय - सुबह 6.01 से 7.24  बजे तक. अभिजीत मुहूर्त- 11.33 से 12.20 तक.

नवरात्र में इन नौ देवियों का पूजन - : पहले दिन- शैलपुत्री : दूसरे दिन- ब्रह्मचारिणी : तीसरे दिन- चंद्रघंटा : चौथे दिन- कुष्मांडा : पांचवें दिन- स्कंद माता : छठे दिन- कात्यानी : सातवें दिन- कालरात्रि : आठवें दिन- महागौरी : नवें दिन- सिद्धिदात्री

किस दिन कौनसा योग - : 29 सितंबर- सर्वार्थसिद्धि व अमृत सिद्धि योग : 1 अक्टूबर- रवि योग : 2 अक्टूबर- रवि योग व सर्वार्थ सिद्धि योग : 3 अक्टूबर- सर्वार्थसिद्धि योग : 4 अक्टूबर- रवि योग : 6 अक्टूबर- सर्वार्थ सिद्धि योग : 7 अक्टूबर- सर्वार्थसिद्धि योग व रवि योग ये सभी योग व्यापार और खरीदारी के लिए शुभ हैं.

अगर आप नहीं रख रहे हैं नवरात्र का व्रत तो जरूर पढ़े या सुने यह कथा

नवरात्रि में 9 दिन पढ़ें हर देवी का यह 1 मंत्र, मिलेगा मोक्ष

नवरात्रि में दिख जाए यह चीज़ें तो समझ जाइए आपके साथ हैं मातारानी

Related News