कांग्रेस के लिए पुनर्जन्म की तरह है पंजाब के रूझान : सिद्धू

अमृतसर। पंजाब में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव की मतगणना में बढ़त मिलने और अमृतसर से कांग्रेस को सकारात्मक रूझान मिलने को लेकर पूर्व अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पंजाब के रूझान कांग्रेस के लिए पुर्नजन्म की तरह है। यह उस विश्वास की जीत है जो लोगों ने हमारे उपर जताया था। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने दुष्टों का अहंकार तोड़ा है। धर्म की जीत हुई है।

उन्होंने कहा कि हमारे अंदर बदले की भावना नहीं है। हम तो पंजाब के अधिकारी की लड़ाई लड़ेंगे। न तो किसी से दोस्ती है और न ही बैर है। हमें पंजाब के अधिकार में लड़ना है। अब तो सृजन होगा, उमंग और नई तरंग के साथ कार्य होगा। हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि यह जीत कांग्रेस उपाध्यक्ष के लिए जीत का उपहार है।

यह कांग्रेस का पुनर्जन्म है और मैं नींव का पत्थर बनूंगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह के रूझान सामने आए हैं उसमें नज़र आ रही जीत का श्रेय मैं अपनी पत्नी और कार्यककर्ताओं को देता हूं।

 

पंजाब की सभी दिशाओं में दिख रहा है कांग्रेस का असर

Punjab Election LIVE Results : जानिये, कौन कहा आगे?

Punjab Election 2017 Result : पंजाब में लहराएगा कांग्रेस का परचम, 65 सीटों के साथ सबसे मजबूत

 

 

 

 

Related News