CAB : इस्तीफा देने वाले आइपीएस ने वजह का किया खुलासा, न्यायप्रिय लोगों से की ये मांग

गुरुवार को नागरिकता संशोधन विधेयक (CAB) के विरोध में इस्तीफा देने वाले महाराष्ट्र काडर के आइपीएस अधिकारी अब्दुर्रहमान ने आरोप लगाया कि यह विधेयक भारत की संकल्पना और मुसलमानों के खिलाफ है.

Citizenship amendment Bill: विरोध को समाप्त करने लिए भाजपा ने उठाया बड़ा कदम

मीडिया​ रिपोर्ट के अनुसार राज्य मानवाधिकार आयोग में पुलिस महानिरीक्षक के तौर पर तैनात रहे 1995 बैच के आइपीएस अधिकारी रहमान ने विधेयक के विरोध में बुधवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) को इस्तीफा सौंपा है. वहीं, एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि रहमान ने अगस्त में वीआरएस के लिए आवेदन दिया था और फैसले के इंतजार में हैं. इस विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर सताए गए गैर मुसलमानों को भारत में नागरिकता देने का प्रावधान है. 

असम CAB : पुलिस ने चलाई गोलियां, सीएम ने नकारात्मक ताकतों का बताया हाथ

अपने बयान में खास बातचीत में रहमान ने कहा, 'यह जाति और धर्म के आधार पर देश को बांटेगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के साथ-साथ गरीब व वंचित वर्ग के लिए यह सबसे ज्यादा नुकसानदेह है, इसलिए मैंने भारत के धर्मनिरपेक्ष और सहिष्णु लोगों से इस विधेयक का लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने का आह्वान किया है.'बता दें कि बुधवार को राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पास होते ही मुंबई में विशेष आइजीपी के रूप में तैनात अब्दुर्रहमान ने बयान जारी कर कहा था कि वह गुरुवार से कार्यालय नहीं जाएंगे. यह विधेयक भारत के धार्मिक बहुलवाद के खिलाफ है.उन्होंने कहा था कि मैं सभी न्यायप्रिय लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे लोकतांत्रिक तरीके से विधेयक का विरोध करें. 

ISRO Video : इसरो ने लांच किया पीएसएलवी-सी48 रॉकेट, भारतीयों को हुई गर्व की अनुभुती

नागरिकता कानून: जापान तक पहुंची असम के प्रदर्शन की आग, पीएम शिंजो आबे उठा सकते हैं बड़ा कदम

महावत सद्दाम ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका, हथिनी 'लक्ष्मी' की रिहाई से जुड़ा है मामला

 

Related News