आगरा में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का अधिवेशन आज

आगरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का राष्ट्रीय अधिवेशन आज से यूपी के आगरा में आरम्भ होने जा रहा है. वही यह अधिवेशन 25 नवंबर 2019 तक चलेगा. अधिवेशन में देश के अलग-अलग राज्यों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. जंहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संयोजक आलोक कुमार ने बताया कि इस 65वें राष्ट्रीय अधिवेशन में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 2000 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस अधिवेशन में देश के वर्तमान शैक्षिक परिदृश्य, देश का वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य आदि विषयों पर गहन मंथन कर प्रस्ताव पास किए जाने वाले है. 

बीते साल 28 लाख से अधिक लोग बने सदस्य: सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हम आपको बता दें कि देश के विभिन्न शैक्षिक संस्थानों में सक्रिय रूप से काम करने वाले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने पूर्व में व्यापक स्तर पर देशभर में सदस्यता अभियान चलाए थे. 2018 में देश के अलग-अलग शैक्षिक संस्थानों में कुछ 28,36,922 विद्यार्थियों ने एबीवीपी की सदस्यता ली थी. संगठन पदाधिकारियों के अनुसार साल इस साल भी बड़ी तादाद में स्टूडेंट्स परिषद से जुड़े हैं. अधिवेशन में इस संबंध में पदाधिकारियों को जानकारी दी जा रही है. 

कई बड़े राजनेता रहे हैं एबीवीपी कार्यकर्ता: वही सूत्रों की बात करें तो विद्यार्थी परिषद का गठन 1948 में हुआ था और तब से ही यह संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की विचारधारा के साथ छात्रों के बीच सक्रियता से कार्य कर रहा है. 71 साल के सफर में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता रहे तमाम लोग केंद्र और प्रदेश सरकारों के शीर्ष पदों पर काम कर चुके हैं. इनमें देश के केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, पूर्व वित्तमंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जैसे तमाम नेतागण शामिल रहे हैं.

पति का क़त्ल कर किचन में दफनाया, उसी जगह पर एक महीने तक खाना बनाती रही पत्नी

जबरन धर्मपरिवर्तन पर मिलेगी सजा और गैरकानूनी मानी जाएगी शादी, सरकार के सामने आया ड्राफ्ट

डे नाईट टेस्ट मैच देखने कोलकाता पहुंची शेख हसीना, एयरपोर्ट पर गांगुली ने किया रिसीव

Related News