PM मोदी आज करेंगे मन की बात, छात्रों को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली : मन की बात कार्यक्रम का आज 28वां संस्करण प्रसारित होगा. नए साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार मन की बात करेंगे. मन की बात कार्यक्रम सुबह 11 बजे से आकाशवाणी और दूरदर्शन के सभी चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा. सर्वविदित है कि मन की बात कार्यक्रम में पीएम हर माह जनहित के कई मुद्दों पर अपने विचार जनता के सामने रखते हैं.

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में छात्रों को संबोधित करेंगे और आगामी बोर्ड परीक्षा के विषय में बात करेंगे. PM मोदी ने इस कार्यक्रम के लिए विद्यार्थियों से अपने अनुभव शेयर करने को भी कहा था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के इस एपिसोड को चुनाव आयोग की ओर से भी मंजूरी मिल चुकी है.

हालाँकि चुनाव आयोग की शर्त है कि इसमें ऐसा कुछ नहीं कहा जाएगा, जिससे उन पांच राज्यों के वोटर प्रभावित हों जहां आने वाले कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने हैं.

PM मोदी ने कहा: वोट काटने वाले होते हैं लोकतंत्र के जेबकतरे

सोनम ने भंसाली मामले में PM मोदी को निशाने पर लिया....

मोदी बोले - मैं NCC में था लेकिन नहीं हो सका था परेड के लिए सिलेक्शन

Related News