31 को मोदी का संबोधन, बड़ी घोषणाओं की उम्मीद

नई दिल्ली :  नोटबंदी के साथ कालाधन कुबेरों पर नकेल कसने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 दिसंबर को एक बार फिर देश को संबोधित करने वाले है। हालांकि अभी इस बात का अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन समझा जा रहा है कि वे 31 की शाम 7.30 बजे देशवासियों को संबोधित करते हुये कोई बड़ी घोषणा भी कर सकते है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुये ही नोटबंदी का ऐलान किया था। गौरतलब है कि नोटबंदी के बाद सरकार ने लोगों से यह कहा है कि वे चलन से बंद हुये पांच सौ और एक हजार रूपये के नोटों को 30 दिसंबर अपने बैंक खातों में जमा करा सकते है।

इसके साथ ही बीते बुधवार को भी मोदी सरकार ने अन्य कई ऐलान किये है, इसलिये यह समझा जा रहा है कि 30 दिसंबर की अवधि खत्म होने के बाद मोदी देशवासियों को संबोधित कर नई बड़ी घोषणा करेंगे। बताया गया है कि मोदी डिजिटल ट्रांजेक्शन के साथ ही किसान व मजदूरों को लेकर घोषणा कर सकते है।

PM मोदी से पूछा सवाल : कोई क्यूं...

Related News