नेल आर्ट डॉटिंग के लिए ये चीज़ें भी आ सकती हैं काम

फैशन हर चीज़ के बदल गया है. ऊपर से लेकर नीचे तक आप अपने लुक को बदल सकते हैं. इसी तरह आप नेल्स को नया लुक देते हैं. नेल आर्ट डॉटिंग का जो नाखूनों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए काम में लिया जाता हैं. इससे आपके नेल्स काफी सुंदर दिखाई देते हैं और ये आर्ट काफी ट्रेंडी है. नेल आर्ट डॉटिंग के लिए कई टूल्स काम में लिए जाते हैं. इसी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं कि कुछ ऐसे टूल्स भी हैं जो आपके घर में ही उपलब्ध होते हैं और बेहद सस्ते पड़ते हैं. जानिए उनके बारे में.   बॉल पैन किसी महंगे टूल को खरीदने की बजाय आप बॉल पैन से भी नाखूनों पर डॉट्स बना सकते हैं. ये भी नेल आर्ट का बहुत आसान तरीका है.

माचिस की तिल्ली माचिस की तिल्ली से भी आप नाखूनों पर अलग-अलग डॉट्स बना सकते हैा. माचिस की दोनों तरफ से अलग आकार की डॉट्स बन सकती हैं. इसमें आपकी नेल आर्ट भी उभरकर आएगी.

हेयर पिंस हेयर पिंस आपको बहुत आसानी से मिल जाएंगे और इनकी मदद से आप कम समय में नेल आर्ट डॉटिंग में महारत हासिल कर सकती हैं. हेयर पिंस से नाखूनों पर डॉट्स बनाना आसान होता है. पेंट में हेयर पिन को डुबोएं और डॉट्स बनाएं.

#BeardTrend : साड़ी के बाद अब पुरुषों के लिए आया बियर्ड ट्रेंड, इन हस्तियों ने की फोटो शेयर

शादी के लहंगे में दिखना है स्लिम तो फॉलो करें ये टिप्स

Related News