छोटी टनल से हो रही है आतंकियों की घुसपैठ

नई दिल्ली : भारतीय सेना शिविरों पर आतंकी हमले को लेकर सैन्य अधिकारियों ने चिंता तो व्यक्त की है लेकिन इस बात को भी स्वीकार किया गया है कि छोटी टनल से आतंकी सीमा क्षेत्रों में घुसपैठ कर रहे है।

बीएसएफ के डीजी केके शर्मा का कहना है कि हमारी नजर आतंकी गतिविधियों के साथ ही घुसपैठ पर भी है लेकिन अभी वह तकनीक नहीं आई है जिससे टनल डिटेक्ट कर आतंकियों की घुसपैठ रोकी जा सके।

गौरतलब है कि मंगलवार को ही पाकिस्तान की तरफ से आये आतंकियों ने नगरोटा स्थित सेना शिविर में हमला बोला था। सेना शिविरों पर होने वाले आतंकी हमले की संख्या में बढ़ोतरी होने से सेना अधिकारी चिंतित है और अब वे सभी उपाय करने का सिलसिला शुरू हो गया है, जहां से आतंकी भारतीय सीमा में प्रवेश कर हमला बोलते है।

बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने आतंकियों की घुसपैठ के तरीकों में बदलाव कर दिया है और इसका ही परिणाम बीते दिनों सेना शिविरों पर हुये हमलों के रूप मंे सामने आया है।

भारत में घुसपैठ की फिराक में धराएं 4 पाकिस्तानी

 

Related News