भारत में घुसपैठ की फिराक में धराएं 4 पाकिस्तानी
भारत में घुसपैठ की फिराक में धराएं 4 पाकिस्तानी
Share:

बहराइच :  भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की फिराक में चार पाकिस्तानी नागरिकों को धर दबोच लिया गया है। सशस्त्र सीमा बल ने इन चारों को अपनी गिरफ्त में लेकर पूछताछ शुरू की है। बताया गया है कि ये पाकिस्तानी भारत-नेपाल की सीमा से भारत में घुसने का प्रयास कर रहे थे लेकिन बल के सैनिकों की नजर से ये बच नहीं सके।

गौरतलब है कि इसके पहले भी कई घुसपैठियें हमारे जवानों के हत्थे चढ़ चुके है। सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद से ही भारतीय सीमाओं में घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी हो गई है वहीं हाल ही में नोटबंदी के बाद भी सीमा की सुरक्षा और अधिक बढ़ा दी गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पकड़े गये पाकिस्तानियों के पास से महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये है।

बताया गया है कि गिरफ्तार पाकिस्तानी नागरिकों को गुप्त स्थान पर ले जाया गया है और वहीं इनसे पूछताछ हो रही है। जानकारी मिली है कि इन पाकिस्तानी नागरिकों पर उस वक्त नजर पड़ी थी जब बल के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे।

पाकिस्तान के लिए जासूसी करते दो धराए

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -