बाहर के गुंडों को अटकाएं और बंगाल को बचाएं: ममता बनर्जी

कोलकाता: इन दिनों बंगाल में बीजेपी प्रचार-प्रसार में लगी हुई है। ऐसे में आज जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वहां गए तो उनके काफिले पर हमला किया गया। वहीं अब इस हमले के बीच ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया है। वैसे आप जानते ही होंगे कि जेपी नड्डा के जन-संपर्क अभियान का आज दूसरा दिन है। ऐसे में आज ही राज्य की सीएम ममता बनर्जी भवानीपुर स्थिति जद्दू बाबू बाजार पहुंचीं और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे द्वारे कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान ममता ने यहाँ सम्बोधन दिया और कहा कि, 'बंगाल के चुनाव में बाहर के लोग क्यों आएंगे?'

वैसे हम आपको यह भी बता दें कि आज डायमंड हार्बर जाते वक्त जेपी नड्डा के काफिले पर टीएमसी समर्थकों ने हमला किया। इस दौरान बीजेपी के महासचिव और प्रदेश बीजेपी के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर ईंट-पत्थर फेंके गए थे। वहीं दूसरी तरफ अपने कार्यक्रम में ममता बनर्जी ने यह कहा कि 'अगले साल भी टीएमसी की ही सरकार रहेगी और सवाल किया कि बाहर के लोग बंगाल चुनाव में क्यों आएंगे?'

इसके अलावा इस दौरान ममता बनर्जी ने यह भी सवाल किया कि 'बंगाल चुनाव में बाहर के लोग क्यों आएंगे। बाहर के गुंडों को अटकाएं और बंगाल को बचाएं। उन लोगों की जानकारी लें, जो बाहर से आकर होटल और गेस्ट हाउस में रुके हैं। बंगाल के दस करोड़ लोगों को स्वास्थ्य साथी परियोजना में शामिल किया जाए। यह हमारी सरकार का लक्ष्य है। राज्य सरकार स्वास्थ्य व खाद्य सभी निःशुल्क देगी। जून महीने से मुफ्त में ही राशन दुकानों से राशन दिए जाएंगे।' केवल यही नहीं बल्कि ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि 'बीजेपी बंगाल में एनसीआर लागू करना चाहती है, लेकिन हम एनआरसी लागू नहीं करने देंगे।'

टॉप 50 एशियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सोनू सूद ने मारी पहली बाजी, इस वजह से मिला सम्मान

Ind Vs Aus: पिंक बॉल से दूसरा अभ्यास मैच खेलने उतरेगी टीम इंडिया, कोहली नहीं रहेंगे मौजूद !

गरीबों की मदद के लिए सोनू सूद ने गिरवी रखी है 8 प्रॉपर्टी, जानिए कितनी है कुल संपत्ति

 

Related News