दिल्ली में सास-बहु की हत्या से हड़कंप, घर से सोना और कैश गायब

नई दिल्ली: नार्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में सास और बहू की धारदार हथियार से हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घर के दोनों लड़के घूमने के लिए बाहर गए हुए थे, जब वह सुबह वापस लौटे, तो दोनों महिलाएं मृत अवस्था में दिखीं. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया. दिल्ली पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग महिला विमला देवी (75) और उनकी बहू डॉली (48 ) घर में अकेली थीं और लूटपाट के दौरान उन्हें मार डाला गया होगा. पुलिस को घर में काम करने वाले कर्मचारियों पर संदेह है.

पुलिस को आशंका है कि लूटपाट के इरादे से हत्या की गई होगी. बताया जा रहा है कि मृतकों के परिवार का पूजा सामग्री बनाने का काम है. पुलिस आस-पास के CCTV फुटेज खंगाल रही है. दरअसल दिल्ली के वेलकम थाना क्षेत्र में बहु की लाश नीचे ग्राउंड फ्लोर पर सोफे पर पड़ी हुई थी और सास का शव फर्स्ट फ्लोर पर से मिला. दोनों की हत्या चाकुओं से गोदकर की गई है. पुलिस के मुताबिक, हत्या 2 दिन पुरानी लग रही है. जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि मृतक डॉली के दोनों बेटे दिल्ली से बाहर गए हुए थे.

मंगलवार सुबह जब दोनों घर वापस लौटे, तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद उन्होंने दूसरी चाबी से दरवाजा खोला और घर के भीतर गए, तो घर में सास-बहू की खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया. पुलिस के मुताबिक, घर से ज्वेलरी और कैश भी गायब है. पुलिस के अनुसार, हत्यारों की घर में एंट्री फ्रेंडली थी. उन्होंने घर के पालतू कुत्ते को भी आराम से बांध दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

राजस्थान में मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में शख्स की पीट-पीटकर हत्या

पति से झगड़े के बाद घर से 'गायब' हुई महिला, बेटे संग कुँए में मिली लाश

गर्भवती पत्नी की हत्या कर फंदे पर झूला पति, परिजनों ने पुलिस को बताए बिना कर डाला अंतिम संस्कार

Related News