1 नवंबर से 5 महीने के लिए बंद रहेगा मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे, जाने कारण

मुंबईः देश की आर्थिक राजधानी और व्यस्तम हवाई अड्डों में शुमार मुंबई एयरपोर्ट का मेन रनवे पांच महीने के लिए बंद रहेगा। मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मरम्मत के कामकाज के कारण इसे बंद रखऩे का फैसली किया गया है। 1 नवंबर से इस पर हर रविवार और सरकारी छुट्टियों को छोड़कर मरम्मत का काम चलता रहेगा। सीनियर अधिकारियों ने कहा, कि रनवे पर नयी सतह डाली जाएगी। इससे विमानों के परिचालन समय में हेर फेर होने और उससे यात्रियों को असुविधा होने की संभावना है।?

बता दें कि मुंबई दुनिया का सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। यहां प्रतिदिन 1,000 विमानों का आवागमन होता है। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि कि मुख्य रनवे 09/27 एक नवंबर से मार्च 2020 तक विमान परिचालन के लिए बंद रहेगा। इस पर रविवार को छोड़कर सोमवार से शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक मरम्मत का कार्य चलेगा। इस पर सड़क की नई सतह डाली जाएगी। इस दौरान हवाईअड्डे का दूसरा रनवे 14/32 विमान परिचालन के लिए खुला रहेगा। वहीं इस बीच हर रविवार और 25 दिसंबर, एक और 15 जनवरी, 19 और 21 फरवरी एवं 10 और 21 मार्च को मुख्य रनवे आवागमन के लिए उपलब्ध होगा।

फेस्टिव सीजन में सस्ता हुआ सोना चांदी, जानिए क्या हैं आज के रेट

पीएमसी बैंक के निलंबित प्रबंध निदेशक ने किया बड़ा खुलासा

वित्त मंत्री ने पीएसयू के प्रमुखों के साथ बैठक में दिया यह आदेश

Related News