त्योहारों के चलते सांसद नकुल नाथ ने की अपील, लोगों को मिलेगी राहत

छिन्दवाड़ा/ब्यूरो। सांसद नकुल नाथ ने की पुलिस से अपील की है की जिले में पुलिस प्रशासन द्वारा अत्यधिक चालानी कार्रवाई की जानकारी प्राप्त हुई , जिस पर छिन्दवाड़ा पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर उन्हें त्योहारों में आम जनता को राहत देने के लिए निर्देशित किया । 

सांसद नकुल नाथ ने कहा की समस्त जिले वासियों से अनुरोध है कि समस्त ट्रैफ़िक नियमों का पालन करें एवं समस्त पुलिसकर्मियों से अपील है कि वे अगर सुदूर इलाकों से ख़रीदी करने आए किसी व्यक्ति को नियमों का उल्लंघन करते देखते हैं तो सीधे चालान न करें, उन्हें रोककर समझाइश दें ताकि भविष्य में यातायात व्यवस्था भी समुचित बनी रहें एवं वे लोग ग़लतियां ना दोहराए । 

सांसद नकुल नाथ ने यह भी कहा है की आपका एक चालान किसी की दीपावली की खुशियों को फीका कर सकता है इसलिए लोगों को जागरूक करें लोगों का सहयोग करें ।

अब सांस से पता चलेगा कैंसर है या नहीं, जानिए कैसे?

इस दिवाली Google Pay दे रहा खास ऑफर

बिना नींव के बना है तंजावुर का बृहदेश्वर मंदिर, 6 बड़े भूकंप के बाद भी नहीं आई खरोंच

Related News