मूवी रिव्यु : मेरी निम्मो बचपन के प्यार के साथ दमदार कलाकारी का तड़का

तनु वेड्स मनु में काम कर चुके राहुल सांकल्या अपने निर्देशन में एक छोटे कस्बे की कहानी लेकर आए हैं. फिल्म 'मेरी निम्मो' कहानी मध्यप्रदेश के एक छोटे कस्बे की है. इसमें निम्मो का किरदार निभा रही अंजलि पाटिल अपने परिवार के साथ रहती है और उनके घर के पास ही उनकी मौसी और उनका एक आठ साल का बच्चा रहता है.उस बच्चे को अपनी दीदी यानि निम्मो से प्यार हो जाता है, जिसको वो कभी खुलकर बोल नहीं पाता है. 

जब निम्मो की शादी तय हो जाती है तब भी उस बच्चे को यही लगता है कि निम्मो भी उसी से प्यार करती है. इस आठ साल के बच्चे के किरदार को करण दावेम ने निभाया है.छोटे बच्चे के मन में उमड़ा यह प्यार का सैलाब क्या-क्या बहा ले जाता है और इसके द्वारा कहानी में क्या ट्विस्ट एंड टर्न्स आते हैं और अंतत: कहानी का हश्र क्या होता है ये सब दर्शाने की कोशिश फिल्म में की गई है.

फिल्म में जिस तरह से कलाकारों ने उम्दा अभिनय किया है वह कमाल का है. खासकर अंजलि पाटिल का किरदार. इससे पहले उन्होंने न्यूटन में भी अपना दमदार अभिनय दिखाया था. उनके साथ करण दवे, अमर परिहार और दूसरे कलाकारों ने भी उम्दा काम किया है.

रेगिस्तान की तपती धुप में हॉट अंदाज में दिखी ईशा गुप्ता

क्या 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' तोड़ सकेगी 'बाग़ी 2' का रिकॉर्ड

'एवेंजर्स: इनफिनिटी वॉर' ने तोड़े सभी रिकार्ड्स, 3 दिन में हुई बम्पर कमाई

भारत के बाद अमेरिका में धूम मचा रही है 'भारत अने नेनू'

 

Related News