अगर आपके घर में भी है चूहे तो बर्बाद होने वाला है आपका घर

आप सभी जानते ही होंगे कि हमारे बुजुर्ग बहुत सारी बातें बताते हैं जो बहुत अच्छी और लाभदायक होती हैं. ऐसे में वह बताते हैं कि जीवन की रोजमर्रा की कौन सी चीजें भविष्य के लिए क्या संकेत लाती हैं तो आइए आज जानते हैं उसी के बारे में. 

* कहते हैं घर में चूहा, पतंगा, पिपीलिका, मधुमक्खी, दीमक तथा सूक्ष्म कीटों का प्रकट होना अमंगल का सूचक है और इनसे बहुत नुक्सान होता है.

* कहा जाता है सोने-चांदी के गहनों, हीरे-मोती जड़े आभूषणों का खो जाना अशुभ माना जाता है.

* वहीं यह माना जाता है ढोल बजने पर वृक्षों जैसी सरसराहट की ध्वनि उत्पन्न होना अपशकुन होता है.

* कहते हैं शैय्या, आसन तथा कुर्सी मेज आदि का अपने आप टूट जाना अमंगल की सूचना देता है.

* कहा जाता है शरीर पर स्वर्ण तथा मणियुक्त आभूषण धारण करने से अकाल मृत्यु से छुटकारा हो जाता है.

* कहते हैं विषम तिथियों को किसी वस्तु का टूटना विशेष कर अशुभ माना जाता है.

* कहते हैं आभूषणों से अलंकृत नारी के दिन में दर्शन शुभ हैं, किंतु स्वप्न में दर्शन अमंगलकारी होता है.

पति को जरूर करना चाहिए यह व्रत वरना पड़ सकता है अकेले सोना

ये महामंत्र आपको पलभर में बना सकते हैं लखपति, इस दिन करें जाप

पति-पत्नी में नहीं है प्यार तो करें यह उपाय

Related News