MOTO के G5S Plus स्मार्टफोन में दिया गया है ड्यूल कैमरा

लेनोवो की स्वामित्व वाली स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने हाल में अपनी G सीरीज में दो नए स्मार्टफोन लांच किये है. मोटोरोला ने अपने Moto G5S और Moto G5S Plus स्मार्टफोन को यूरोप में लांच किया है. इनकी कीमत की बात करे तो मोटो जी5एस की कीमत 249 यूरो (करीब 18,900 रुपए) और मोटो जी5एस प्लस की कीमत 299 यूरो (करीब 22,700 रुपए) से शुरुआत है. इन दोनों स्मार्टफोन को इसी महीने अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में उपलब्ध कराने की बात सामने आयी है, किन्तु इसकी तारीख का खुलासा नहीं किया गया है. जाने Moto G5S Plus स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में - 

Moto G5S Plus स्मार्टफोन - Moto G5S Plus स्मार्टफोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) डिस्प्ले दिए जाने के साथ 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम, 3 जीबी व 4 जीबी रैम वेरिएंट के साथ 32 जीबी और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गयी है. 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए जाने के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें दमदार बैटरी दिए जाने के साथ वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, एज, माइक्रो यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है. 

Honor 6A स्मार्टफोन ट्रायपॉड सेल्फी स्टिक के साथ एक बार फिर से हुआ पेश

क्या लाभ हो सकता है आने वाले iPhone 8 और 7S में 3D फेस स्केनिंग तकनीक से

MOTO ने डुअल रियर कैमरे के साथ लांच किये दो नए स्मार्टफोन

लांच होने वाला है SAMSUNG का फ्लिप फोन

भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर चीन का कब्ज़ा

 

Related News