Motivational शायरियां

1. ज़िन्दगी काटने से बेहतर है ज़िन्दगी जीना सीखो, ज़िन्दगी ज़ीनी है तो मेरा यह पैगाम लिखो, दुनिया तुम्हारे क़दमों में होगी, बस मेरे दोस्तों सिकंदर की तरह सोचना सीखो...

 

2. इन नफरत की दीवारों को तोड़ेगा कौन, अगर दिग्गज नहीं करेंगे, तो पहल करेगा कौन, इस दुनिया में बहुत रास्ते हैं चलने के लिए, अगर आज़ादी से पहले मरना पड़ता है, अगर तू मरने से डर गया तो तुझे आज़ाद करवाएगा कौन...

 

3. जो सफ़र इख़्तियार करते हैं, वही मंजिलों को पार करते हैं, बस एक बार चलने का हौसला रखो मेरे दोस्त, ऐसे मुसाफिरों के तो रास्ते भी इंतज़ार करते हैं...

 

4. पर्वतों को काट के राह बनाने का दम रखते हैं हम, गिर के तूफानों से उन्हें मज़ा चखाने का दम रखते हैं हम, ये तो तरस आ जाता है आसमान की खामोशी को देखकर, वरना उसका भी सीना चीरकर, रौशनी फैलाने का दम रखते हैं हम...

 

5. अपनी ज़मीन अपना आकाश पैदा कर, अपने कर्मों से नया इतिहास पैदा कर, मांगने से मंज़िल नहीं मिलती ए-दोस्त, अपने हर कदम पे नया विश्वास पैदा कर...

 

6. जब दुनिया तुम पर उँगलियाँ उठाए, जब लोग तुम्हारे रास्ते में मुश्किलें बिछाएँ, तो ना हार हौसला इन मुश्किलों के आगे, खुद को साबित कर विजेता, तू पलटकर वार कर...

इस गांव में तीन महीनों के लिए विधवा हो जाती हैं महिलाएं

डबल मीनिंग जोक्स

रीती-रिवाज़ों के साथ कराइ गई मुर्गा-मुर्गी की शादी

Related News