'मां मैंने जो किया वो सही किया...',फोन पर बोला संसद में घुसपैठ करने वाला सागर शर्मा

नई दिल्ली: संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने के अपराधी लखनऊ के सागर शर्मा से पूछताछ जारी है. कहा जा रहा है कि पिछले दिन दिल्ली से पहुंची स्पेशल सेल की टीम ने वीडियो कॉल पर सागर शर्मा से उसके परिवार की बात करवाई. ये बातचीत लगभग 40 मिनट तक चली. इस के चलते सागर ने परिजनों से कहा कि उसने जो किया, ठीक किया. आरोपी ने और क्या कहा, आइए आपको बताते हैं... 

कॉल पर सागर बोला- मां वहां घर में सब ठीक है, कोई दिक्कत तो नहीं है? जिस पर मां ने कहा- बेटा तूने यह क्या किया? सागर- मां जो किया सही किया है. वो ठीक किया. मैंने किसी के बोलने पर नहीं किया है. जांच के बाद जल्दी छूट जाऊंगा.  फिर सागर ने कहा- मां अपना और माही (बहन )का ख्याल रखना. 

वही चर्चा के चलते सागर शर्मा ने लखनऊ स्थित घर और कुछ जगहों पर महत्वपपूर्ण कागजात की खबर दी. जिन्हें पुलिस अपने साथ लेकर गई है. दिल्ली से आई स्पेशल सेल की टीम को सागर के कमरे से 4 बैंक खातों के पासबुक मिले हैं. इसमें ट्रांजेक्शन की तहकीकात की जा रही है. इन खातों में कब, कहां से कितने पैसों का आदान-प्रदान किया गया है, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अतिरिक्त कमरे में पॉकेट डायरी, किताबें, फाइल, टिकट आदि मिले हैं. जिन पर सागर के पिता से साइन करवाकर बरामद किया गया है. जांच एजेंसी ने अपराधी सागर शर्मा के माता-पिता और बहन को साथ बैठाकर पूछताछ की है. इससे पहले यूपी ATS ने भी सागर के परिजनों से पूछताछ की है. 

पेपर लीक के लिए SIT, अपराध के लिए एन्टी गैंगस्टर टास्क फोर्स ! राजस्थान में ताबड़तोड़ एक्शन, हवाई सफर में भी काम करते दिखे सीएम शर्मा

'सुप्रीम कोर्ट कोई भगवान नहीं, हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे..', 370 पर महबूबा के बिगड़े बोल, क्या कश्मीर में शांति बिगाड़ने की कोशिश ?

आकाश SAM ने एक साथ चार लक्ष्यों को भेदकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, स्वदेशी मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफल परिक्षण

Related News