Corona Live : 30 हज़ार के पार पहुंचा मरने वालों का आंकड़ा, साढ़े छह लाख से अधिक संक्रमित

बीजिंग: दुनिया के ज्यादातर (अब तक 185) देशों में फैल चुके कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब तक इस जानलेवा वायरस से दुनिया भर में 30,690 लोगों की जान जा चुकी है जबकि लगभग 6,52,721 लोग इससे संक्रमित हैं। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में स्थिति में सुधार होता दिखाई दे रहा है और बीते 24 घंटों के दौरान 45 नये मामले दर्ज किए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है।

चीन में अब तक 81,439 लोगों की कोरोना वायरस से ग्रसित होने की पुष्टि हुई है और 3300 लोगों की इस वायरस के चपेट में आने के बाद जान जा चुकी है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में हुई मौत के 80 फीसद मामले 60 वर्ष से ज्यादा आयु के लोगों के थे। वहीं बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना को लेकर सबसे गंभीर स्थिति इटली और स्पेन की है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बुरी तरह प्रभावित इटली में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10 हजार का आंकड़ा पार कर गयी है और मृतकों का आंकड़ा 10,023 पहुंच चुका है।   वहीं स्पेन में इससे मरने वालों की तादाद बढ़कर 5982 हो गयी है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, स्पेन में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 72,248 हो चुकी है। खाड़ी देश ईरान में भी कोरोना वायरस का प्रकोप जारी है। ईरान में इस वायरस की चपेट में आकर मरने वालों की तादाद बढ़कर 2517 हो चुकी है जबकि 35408 लोग इस वायरस से ग्रसित  हैं।

पाक में भारत से ज्यादा कोरोना के मरीज, 12000 संदिग्ध मामले आए सामने

इटली के बाद इस देश में कोरोना का कहर, 2010 लोगों की मौत

तुर्की में बढ़ा मौत का अकड़ा, कोरोना ने ली 24 घंटे में 100 से अधिक जानकारी

Related News