बस्तर के दक्षिणी क्षेत्र में पहुंचा मानसून

छत्तीसगढ़ में मानसून दो दिन पहले ही पहुंच गया है. प्रदेश में मानसून 10 जून को पहुंचने की संभावना थी पर अब दक्षिण-पश्चिम मानसून दो दिन पहले 8 जून को पहुंच गया है. मौसम विज्ञानियों के अनुसार सुकमा, दक्षिण कुआकोंडा, छिंदगढ़, कोंटा, दक्षिण-पश्चिम बीजापुर में तेज बारिश होने की संभावना है. प्रदेश के कई स्थानों पर शुक्रवार को बारिश भी हुई. 

प्रदेश में सामन्य तौर पर बारिश का सीजन जून से सितंबर तक माना जाता है.  बारिश के सीजन में प्रदेश में लगभग 1143 मिमी औसत बारिश होती है. प्रदेश के कई जिलों में औसत से अधिक वर्षा भी होती है. इनमें  राज्य का दक्षिण क्षेत्र मुख्य रूप से शामिल है. इस क्षेत्रों में बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर और कांकेर जिला भी शामिल है.

इस वर्ष मानसून केरल में तीन दिन पहले ही पहुंच गया था. मानसून इस साल केरल में 29 मई को ही पहुंच गया. यहां से मानसून को छत्तीसगढ़ पहुंचने में लगभग 11 दिन लगते है. मानसून के केरल में जल्दी पहुंचने के बाद छत्तीसगढ़ में भी जल्दी पहुंचने का अनुमान था. हाला कि शुक्रवार दोपहर में ही मानसूनी हवा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र  में प्रवेश किया.

कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

रिपोर्ट : राज्य में मातृ मृत्यु दर में कमी

रायपुर में दिन में उमस के बाद देर रात जोरदार बारिश

 

Related News