कभी भी भारतीय फिल्म उद्योग में आने का सपना नहीं देखा था, सेजल अली

अभी हाल ही में पिछले शुक्रवार श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ रिलीज हुई थी. फिल्म ने रिलीज होते ही दर्शकों के दिल में घर बनाना शुरू कर दिया हैं. इस फिल्म की ख़ास बात यह हैं कि इसमें श्रीदेवी एक लड़की की माँ का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में श्रीदेवी की बेटी के साथ कुछ मुश्किल हालत पैदा हो जाते हैं जिनका सामना करते हुए श्री देवी इस फिल्म में नज़र आ रही हैं.

इस फिल्म की कहानी और श्रीदेवी के अभिनय की काफी सराहना की जा रही हैं. तथा अभी हाल ही में अपने एक बयान में फिल्म में श्रीदेवी कि बेटी का किरदार निभाने वाली पाकिस्तानी अभिनेत्री सेजल अली ने फिल्म  के बारे में अपनी रॉय को  व्यक्त करते हुए कहा कि, “यह निश्चित रूप एक चुनौतीपूर्ण किरदार था..मेरा मतलब कोई भी किरदार जिसे आप निभाते हैं, वास्तव में उसके प्रति आपको प्रतिबद्ध होना चाहिए और उसमें स्वभाविकता होनी चाहिए.

कम से कम मैं तो ऐसे ही काम करती हूं.” ‘डॉन’ ने उनके हवाले से बुधवार को बताया कि उनके लिए सबसे चुनौतीपूर्ण हिस्सा श्रीदेवी के सामने अभिनय करना था, जैसे पहले दृश्य में उन्हें अभिनेत्री के साथ गलत व्यवहार करना था और वह काफी घबराई हुई थीं. इस तरह से पाकिस्तानी अदाकारा ने फिल्म के बारे में अपने विचार को व्यक्त किया.      '..सेजल' का 'बटरफ्लाई' गाने का टीजर हुआ रिलीज....

कमल हासन का शो है अश्लील, करो Arrest

Related News