अपने करियर में 10000 रन पूरे करने वाली प्रथम महिला क्रिकेटर बनी मिताली राज

बीते दो दशक से भी अधिक वक़्त से इंडियन महिला क्रिकेट की कर्णधार रही मिताली राज शुक्रवार को इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली भारत की पहली और दुनिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बन चुकी है। मिताली ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध यहां तीसरे एकदिवसीय इंटरनेशनल मैच के बीच 35वां रन पूरा करते ही यह उपलब्धि प्राप्त की। उनके नाम पर अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,001 रन दर्ज हैं और उनका औसत 46.73 है।

इंडियन क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोला, 'क्या शानदार क्रिकेटर है। इंटरनेशनल क्रिकेट में 10,000 रन पूरे करने वाली प्रथम इंडियन य महिला बल्लेबाज मिताली राज को ढेर सारी बधाईयां।' इस 38 वर्षीय इंडियन बल्लेबाज से पहले इंग्लैंड की चार्लोट एडवर्ड्स ने यह उपलब्धि प्राप्त कर ली। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 309 मैचों में 10,273 रन बनाये।

अपना 311वां इंटरनेशनल मैच खेल रही मिताली ने इंडिया की तरफ से जून 1999 में वनडे के जरिये इंटरनेशनल क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 51.00 की औसत से 663 रन, वनडे में 212 मैचों में 50.53 की औसत से 6,974 और T20 इंटरनेशनल में 89 मैचों में 37.52 की औसत से 2,364 रन बनाये हैं। हम बता दें कि मिताली ने अपने करियर में रिकार्ड 75 अर्धशतक और आठ शतक जमाये हैं। इनमें से 54 अर्धशतक और सात शतक उन्होंने वनडे में जमाये हैं। टेस्ट मैचों में उन्होंने एकमात्र शतक (214 रन) इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टॉटन में बनाया था।

जोधपुर में तेजी से बढ़ रहा जुर्म, 2 गैंगस्टरों के बीच दिनदहाड़े जमकर हुई फायरिंग

दिल्ली हाई कोर्ट ने टूलकिट मामले में एक अन्य कार्यकर्ता को गिरफ्तारी से दी सुरक्षा

जानिए और कितने दिन तक जारी रहने वाला है किसानों का आंदोलन

Related News