जिन लड़कियों या महिलाओ की स्किन ऑयली होती है उन्हें हमेशा स्किन से जुडी कोई ना कोई समस्या लगी ही रहती है.ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पाने का कोई भी परमानेंट तरीका नहीं होता है , कोई भी क्रीम आपकी ऑयली स्किन की समस्या को दूर नहीं कर सकती है , पर कुछ घरेलु उपाय ऐसे है जिनके इस्तेमाल से आप अपनी ऑयली स्किन की समस्या से छुटकारा पा सकते है . 1- ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए एक अंडे को फोड़कर उसके सफ़ेद भाग को एक कटोरी में निकाल ले , अब इसमें थोड़ा सा शहद मिलाकर अपने चेहरे की स्किन पर लगाए , और सूख जाने पर बेसन से साफ कर लें.ऐसा करने से स्किन से एक्स्ट्रा आयल धीरे धीरे कम होने लगता है. 2- अपनी स्किन से एक्स्ट्रा आयल को दूर करने के लिए थोड़े से गुलाब जल में पुदीने का रस मिला कर अपने चेहरे पर लगाए 3- अगर आपकी स्किन बहुत ज़्यादा ऑयली है तो इससे छुटकारा पाने के लिए खीरे के रस में कुछ बूंदे नींबू की मिला कर चेहरे पर 15 मिनट तक के लिए लगाकर रखे और सूख जाने पर ठंडे पानी से धो लें. 4- अपने चेहरे की स्किन पर हमेशा आयल रहित क्रीम्स का इस्तेमाल करे.अधिक साबुन और एस्ट्रिजेंट का असर कम करने में सहायक है. स्किन के लिए फायदेमंद होता है तिल का तेल सनस्क्रीन का इस्तेमाल करते है तो हो जाये सावधान पिम्पल्स की समस्या को दूर करती है करेले की पत्तिया