मिल मजदूरों को मिली यह सौगात, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खोला अपना पिटारा

इंदौर/ब्यूरो। अनंत चतुर्दशी चल समारोह के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मंगलवार को बड़ी घोषणा की है। अगले साल से मिल मजदूरों को झांकियों के निर्माण के लिए दी जाने वाली अनुदान राशि बढ़ाई जाएगी। जबकि महापौर सहित एमआईसी सदस्य और सभी पार्षद भी अपना एक महीने का वेतन झांकियों के निर्माण के लिए देंगे। 

इसी घोषणा के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मिल से जुड़े सभी पदाधिकारियों को एक-एक लाख का चेक भी सौंपा। पुष्यमित्र भार्गव ने चेक वितरण के मौके पर कहा कि मॉल के दौर में भी मिलों से जुड़ी परंपराओं का निर्वहन उसके परंपरागत वैभव के साथ होगा। 

महापौर ने अनंत चतुर्दशी की रात निकलने वाले झांकियों के सफर में शामिल होने के लिए सभी को परिवार सहित आमंत्रित भी किया है। इसी कड़ी में मंगलवार शाम पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा की ओर सभी झांकी आयोजकों को बुलाकर उन्हें 25-25 हजार रु. की राशि झांकियों के निर्माण के लिए दी है।

भारी बारिश के बीच रद्द हुई कई ट्रेनें, देंखे सूची

जेल के अंदर ऐसी हरकत, पूरे विभाग में मचा हड़कंप

नल टोटी के चक्कर में छिड़ा खतरनाक विवाद, लहूलुहान हुए लोग

Related News