मेक्सिन ओपन का खिताब सैम केरे के नाम

नई दिल्ली: मेक्सिन ओपन का खिताब टेनिस खिलाडी सैम केरे ने अपने नाम किया है. इन्होंने यह ख़िताब दिग्गज खिलाडी राफेल नडाल हारकर कर हासिल किया है.  सैम ने  राफेल को 6-3, 7-6 (7-3) से मात देकर इस ख़िताब को अपने नाम किया था. 

बताते चले क्वेरे की फाइनल में शानदार शुरुआत रही उन्होंने अपना पहला सेट आसानी से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा.  लेकिन अंत तक केरे ने इस जीत को अपने कर लिया ही, सैम ने इससे पहले सेमीफाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराया था. 

तो वही टेनिस स्टार राफेल नडाल ने शनिवार को क्रोएशिया के मारिन सिलिक को हराते हुए एबिएटरे मेक्सिकानो टेलसेल टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया था. नडाल ने सिलिक को सीधे सेटों में 6-1, 6-2 से मात दी थी. क्वेरी ने सेमीफाइनल मैच में दुनिया के शीर्ष खिलाड़ियों में से एक सर्बिया के नोवाक जोकोविक को हराने वाले आस्ट्रेलिया के धुरंधर खिलाड़ी निक किर्जियोस को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था.

IND Vs AUS : शॉन मार्श का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने ली भारत पर बढत

इस भारतीय गेंदबाज के सबसे ज्यादा शिकार बने वार्नर

IND Vs AUS : वापसी की कोशिश में टीम इंडिया, ऑस्‍ट्रेलिया के 5 विकेट गिरे

 

Related News