जन-जन तक पहुंचा एकात्मवाद का संदेश

इंदौर : आदि गुरु शंकराचार्य के एकात्मवाद के सिद्धान्त और उनके संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश भर में निकाली गई एकात्म यात्रा जब शनिवार 20 जनवरी को इंदौर पहुंची तो इसका भव्य स्वागत किया गया.यह यात्रा अखंड धाम से शुरू हुई.

बता दें कि तीर्थ क्षेत्र ओंकारेश्वर में स्थापित होने वाली आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा के लिए जन जागृति लाने के उद्येश्य से शहर में यह एकात्म यात्रा के तहत अनेक उप यात्राएं भी भगवा पताकाओं के साथ निकाली गई. इस एकात्म यात्रा का जगह-जगह मंच लगाकर स्वागत किया गया इस यात्रा के राजवाड़ा पर पहुँचते ही इस्कॉन मंदिर के बैनर तले निकाली गई जगन्नाथ रथ यात्रा के संगम का दृश्य देखते ही बनता था.गांधी हाल परिसर में इस यात्रा का समापन हुआ जिसमें अनेक विशिष्ठजन के साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान भी सम्मिलित हुए.

उल्लेखनीय है कि एकात्म यात्रा का विभिन्न समाजों के साथ ही धार्मिक और व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने मंच लगाकर स्वागत किया. इस यात्रा का नेतृत्व आईडीए अध्यक्ष शंकर लालवानी ने किया. यात्रा महापौर मालिनी गौड़, भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश शर्मा के अलावा अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया. जगन्नाथ यात्रा को भक्तों ने अपने हाथों से खींचा.

यह भी देखें

यूपी में धार्मिक स्थलों से आज हटेंगे लाउडस्पीकर

नीतीश कुमार ने कहा राग द्वेष ख़त्म हो यही उदेश्य

 

Related News