Mercedes-Benz E 350d डीजल भारत में हुई लॉन्च, जानें क्या है कीमत

दुनिया की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Mercedes-Benz India ने अपनी वेबसाइट को नई ई-क्लास सेडान की E 350d से अपडेट कर दिया है. E 350d को कंपनी ने कुछ महीनों पहले ही बाजार में बंद कर दिया था और यह ई-क्लास परिवार का टॉप डीजल वेरिएंट है जो कि अब BS6 मानकों के अनुरूप इंजन के साथ आता है. Mercedes-Benz E 350d की कीमत 75.29 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) रखी है. यह सिर्फ Elite ट्रिम वेरिएंट में ही उपलब्ध है. E 350d में इंजन S 350d, G 350d और हाल ही में लॉन्च हुई GLE 400d वाला ही दिया है जो कि V6 ऑयल बर्नर है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

भारत में 2020 Triumph Street Triple RS हुई लॉन्च, जानें कब प्रांरभ होगी डिलीवरी

अगर बात करें पावर और स्पेसिफिकेशन्स की तो इसमें 3.0 लीटर V6 डीजल इंजन दिया है जो कि ब्रांड की OM656 परिवार का है और इसे सबसे पहले भारत में साल 2018 में S-Class में उतारा गया था. 2020 Mercedes-Benz E 350d ऐसा इंजन है जो 282 bhp की पावर और 620 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. पावर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह पुराने मॉडल के मुकाबले 20 bhp ज्यादा पावर और 20 Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है. E 350d को 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में 5.7 सेकंड का वक्त लगता है और इसकी टॉप स्पीड 250 kmph है.

2020 Triumph Street Triple RS लवर्स का इंतजार हुआ खत्म, बुकिंग हुई प्रारंभ

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि नई Mercedes-Benz E 350d में कंपनी ने बड़ा 18-इंच एलॉय व्हील्स दिया है. एंट्री और मिड-लेवल वेरिएंट से तुलना करें तो ई-क्लास में 17 इंच के व्हील्स दिए हैं. इसके साथ ही इस मॉडल में कंपनी ने एयर सस्पेंशन दिया है जिसके चलते बेहतर और आरामदायक राइड क्वालिटी मिलती है. दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रंट और रियर पंक्ति के लिए वायरलेट चार्जिंग, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीटों के साथ मेमोरी फंक्शन सीटें और स्टीयरिंग व्हील, LED हेडलैंप्स, LED DRLs, 360-डिग्री कैमरा, रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स, बर्मस्टर साउंड सिस्टम के साथ 13 स्पीकर्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और केबिन में ओपन-पोर ब्लैक एशवुड ट्रिम दिया गया है. इसके साथ ही E 350d में अडेप्टिव कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, पैनोरामिक सनरूफ और काफी कुछ दिया जाएगा.

250 cc से 500 cc की इन पॉवरफुल बाइक के हो जाएंगे दीवाने

TVS का 10 साल पुराना स्कूटर हुआ बंद, जानें पूरी रिपोर्ट

Bajaj Avenger का यह वर्जन कंपनी की वेबसाइट से हटा

Related News