मर्सिडीज ने अपने 10 लाख कारों को किया रिकॉल

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज ने पूरे देश से लगभग 10 लाख कारों को रिकॉल करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने यह फैसला कार में आग लगने जैसे घटनाओं की जानकारी मिलने के बाद लिया है। अमेरिका में 75 हजार कारों के गर्म होने की शिकायत दर्ज की है।

रिकॉल की जाने वाले कार-  कंपनी ने जिन कारों की वापसी मंग कर रही है उनमें C-Class, E-Class और CLA की कारें शामिल हैं। साथ ही GLA और GLC SUV जो 2015 से लेकर 2017 के बीच बनीं हैं उनको भी वापस मंगाया जा रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनियाभर में मर्सिडीज की 51 कारों में आग लगने की घटना सामने आई है जिनमें 30 अमेरिका में ही हुई है। 

कंपनी प्रवक्ता के बयान के मुताबित अमरेका में 75,000 कारों में आग लगने और गर्म होने की शिकायत मिली है जिन्हें वापस बुलाया गया है। उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस परेशानी को आने वाली कारों में फिक्स कर दिया गया है। साथ ही डिलरों को भी सूचित कर दिया गया है कि वे प्रॉब्लम फिक्स होने के बाद ही कारों की बिक्री बंद कर दे। 

 

 

नोटबंदी की वजह से ऑटो और ट्रैक्टर का हुआ भारी नुकसान

मारुति सुजुकी बंद कर रही इन कारों की बिक्री, अब ग्राहक नहीं खरीद पायेगें ये कार

 

Related News