बंकर से सुरक्षित करेंगे ग्रामीणों की जान

जम्मू :  पाकिस्तानी सीमा से सटे गांव के लोगांे की जान अब बंकरों से सुरक्षित होगी। राज्य की महबूबा सरकार से ऐसे गांवों के लोगों के लिये बंकर बनाने का निर्णय लिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमा से सटे गांवों को भी निशाना बनाया जा रहा है और इसके चलते ग्रामीणों की मौत होने की खबर हर दिन मिल रही है।

पाकिस्तानी सेना के हमले का जवाब तो भारतीय सेना द्वारा दिया जा रहा है लेकिन महबूबा सरकार उन लोगों की जान भी सुरक्षित करने के लिये फैसला ले रही है जो सीमा से सटे गांवों में रहकर पाकिस्तानी सेना की गोली का निशाना बन रहे है।

राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उनकी सरकार सीमांत लोगों के लिये सामूहिक और एकल बंकर बनाने का काम जल्द ही शुरू करेगी। उन्होंने कहा है कि भारतीय सेना पाकिस्तान को जवाब दे रही है, लेकिन सरकार का यह भी फर्ज है कि वह सीमा से सटे गांवों के लोगों की सुरक्षा करें। महबूबा ने बंकर बनाने का काम जल्द ही शुरू करने के लिये कहा है। गौरतलब है कि सीमांत गांवों के लोग पहले से ही बंकर बनाने की मांग कर रहे है।

जम्मू-कश्मीर : लोगों ने किया सेना के बंकर पर हमला, जवाबी कार्रवाई में 3...

Related News